विराट कोहली को आउट करने के लिए वेस्टइंडीज कोच का अजीब तरीका


फिल सिमंस ने विराट कोहली का विकेट ‘मुश्किल’ करार दिया है
विराट कोहली से न डरें गेंदबाज
उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि गेंदबाज उनसे ज्यादा भयभीत नहीं हों, लेकिन आपको नहीं पता कि क्या हो सकता है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करना मुश्किल काम है. सिमंस ने स्वीकार किया कि भारत को दुनिया में कहीं भी हराना आसान नहीं है और 56 साल के पूर्व ऑल राउंडर ने कोहली एंड कंपनी को आउट करने के लिए अपने खिलाड़ियों को बीते अनुभव का इस्तेमाल करने के लिए कहा है.

फिल सिमंस ने स्वीकार किया कि भारत को दुनिया में कहीं भी हराना आसान नहीं है
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने भारत में कुछ टी20 और वनडे खेले थे और हम उनसे इतने ज्यादा अलग नहीं थे. एक मैच ऐसा भी रहा था जो शायद टाई रहा था, इसलिए हम उनकी तुलना में इतने ज्यादा अलग नहीं थे. फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा कि हमें देखना होगा कि हमने तब क्या किया था और अब हम उसमें क्या चीज अतिरिक्त कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने भी अपने खेल में सुधार किया है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम पिछली बार से बेहतर करें, क्योंकि भारतीय टीम इतनी आसान नहीं है. ‘इंडिया इज इंडिया’.
विंडीज के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाएंगे रोहित शर्मा,ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे
(Disclaimer: This article is not written By 24Trends, Above article copied from News 18.)