सरकार ने शुरू की एक और गारंटीड मुनाफा देने वाली स्कीम, यहां जानिए सबकुछ

Bharat Bond ETF में करीब एक दर्जन सरकारी कंपनियों के शेयर होंगे. जो कंपनियां इसमें शामिल होंगी उनमें नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, नेशनल थर्मल कॉरपोरेशन, नाबार्ड, एक्जिम बैंक, न्यूक्लियर पावर, आरएसी, पावरग्रिड जैसी कंपनियों के शेयर इसमें रखे जाएंगे. ये भी पढ़ें: सोशल साइट और ऐप से अब नहीं चुरा पाएगा कोई भी आपकी निजी जानकारी, सरकार का फैसला
इन एक दर्जन कंपनियों के यूनिट की साइज कम से कम 1 हजार यूनिट साइज होगा और इस जरिए जो पैसा जुटाया जाएगा वो कंपनियों के साला फंड रेजिंग प्लान के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

तीन तरह से मिलेगा खरीदने का मौका
(1) एक्सचेंज- एक्सचेंज पर बॉन्ड ETF की लिस्टिंग होगी. यहां से निवेशक खरीद सकते हैं. प्रत्येक बॉन्ड ETF की कीमत 1,000 रुपये होगी.
भारत बॉन्ड ETF की खासियत-
>> यह किसी CPSE,CPSU, CPFI या किसी भी सरकारी बॉन्ड में निवेश करेगा.
>> एक्सचेंज पर बॉन्ड में ट्रेडिंग हो सकेगी.
>> न्यूनतम यूनिट साइज 1000 रुपए का है.
>> ट्रांसपेरेंट NAV (दिन भर में LIVE NAV)
>> ट्रांसपेरेंट पोर्टफोलियो (वेबसाइट पर रोज ब्योरा)
>> हर ETF की एक तय मैच्योरिटी तारीख होगी.
>>अभी इसकी मैच्योरिटी की तारीख 3 से 10 साल के लिए है.
क्या है बांड ईटीएफ?
बांड ईटीएफ एक ऐसा फंड होता है, जो एक्सचेंज में ट्रेड करता है और पारंपरिक बांड म्यूचुअल फंड की तरह बांड में निवेश करता है. एक्टिवली मैनेज्ड डेट फंड के मुकाबले बांड ईटीएफ को कम खर्च पर एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है.
(लक्ष्मण रॉय, इकोनॉमिक पॉलिटिकल एडिटर- CNBC आवाज़)
ये भी पढ़ें: 15 दिसंबर से इस बैंक में बदल जाएंगे पैसों के लेनदेन के नियम, जान लें नहीं तो होगा नुकसान
(Disclaimer: This article is not written By 24Trends, Above article copied from News 18.)